BOR UP NIC IN Certificate Verification – up bor nic in – (आय, जाति या निवास)

up bor nic in: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए कई प्रकार की अधिकारिक वेबसाइटों की शुरुआत की है। इन वेबसाइटों के माध्यम से नागरिकों को उनकी जरूरत की सेवाएं प्रदान की जाती हैं और उन्हें लाभ पहुंचाया जाता है।

यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य से हैं और आय, जाति या निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, तो आपको उनका सत्यापन कराना अनिवार्य होता है। आप up bor nic in आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से कर सकते है हमने प्रमाणपत्र सत्यापन 2023 की प्रक्रिया राजस्व विभाग की वेबसाइट up निचे आर्टिकल में बताई है |

bor.up.nic Certificate Verification

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी कामो को व्यवस्थित रूप से करने के लिए राजस्व विभाग के अधीन एक आधिकारिक पोर्टल का नाम bor.up.nic है, जिसका उद्देश्य राजस्व विभाग से जुड़ी योजनाओं का सत्यापित करना और उपलब्ध प्रमाण पत्रों का सत्यापन करना है। यह पोर्टल नागरिकों को अपने प्रमाण पत्रों की जांच करने और उनका सत्यापन करने की सुविधा प्रदान करता है। जिससे नागरिको को बहुत ही लाभ प्रदान होता है |

UP Revenue Department Certificate Verification

आर्टिकल का नाम यूपी राजस्व परिषद Certificate Verification
राज्य उत्तर प्रदेश
विभाग राजस्व विभाग,उत्तर प्रदेश सरकार
अपडेट 2024
लाभार्थी सभी नागरिक
उद्देश्य सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन करना
आधिकारिक वेबसाइट up bor nic in

ये भी पढ़े

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनायें

जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनायें

आय जाति निवास बनवाने के लिए

प्रमाणपत्र सत्यापन 2024 की प्रक्रिया ( short में )

यूपी प्रमाण पत्र सत्यापन ऑनलाइन करने के लिए निम्न चरणों का पालन करे –

  • आपको सबसे पहले bor.up.nic पोर्टल पर जाना होगा।
  • इस पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर, आपको “Certificate Verification” का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यह आपको एक नए पृष्ठ पर ले जाएगा,
  • जहां आपको प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • आपको प्रमाण पत्र के संख्या, प्रमाण पत्र के प्रकार, जन्म तिथि भरकर देख सकेंगे।

राजस्व विभाग पोर्टल से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक्स (important links of bor up)

राजस्व विभाग पोर्टल से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक्स
भूलेख (खतौनी ) http://upbhulekh.gov.in/
भूलेख (खसरा) http://bor.up.nic.in/homepage/BhulekhKhasra1.html
राजस्व न्यायालय कम्पूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली http://vaad.up.nic.in/Default.aspx
उत्तराधिकारी / वरासत (धारा – 33) हेतु आवेदन http://vaad.up.nic.in/index2.html
नामांतरण (धारा-34) हेतु आवेदन http://vaad.up.nic.in/guest_page.aspx
आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx
भूलेख (भू – नक्शा / शजरा) http://upbhunaksha.gov.in/bhunaksha/09/index.html
स्वामित्व http://svamitva.up.gov.in/
गैर कृषक भूमि (धारा -80) http://vaad.up.nic.in/Create_Eihty_Users.aspx
वसूली प्रमाण पत्र http://bor.up.nic.in/rc_new/
एंटी भू – माफिया पोर्टल (भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत) http://jansunwai.up.nic.in/ABMP.html
हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx
अनावासीय एवं आवासीय निर्माण कार्यों का वित्तीय एवं भौतिक प्रगति http://bor.up.nic.in/nirman/
बीमा योजना कम्पूटरीकरण http://bor.up.nic.in/beema_yojna.aspx
चकबंदी न्यायालय कम्पूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली http://vaad.up.nic.in/chk_Default.aspx
सन 1952 फसली वर्ष 1359 वाटर बॉडीज की गटावार स्थिति http://bor.up.nic.in/WaterBody/login/Login.aspx
रेवेन्यू सॉफ्ट http://bor.up.nic.in/revenuesoft/login.aspx
अभिलेखों का आधुनिकरण http://bor.up.nic.in/eoffice/Login/EOLogin.aspx
ई – ऑफिस https://borup-eoffice.gov.in/cas/login?service=http%3A%2F%2Fborup-eoffice.gov.in%2Flogin.php
सरकारी मुकदमों का अनुश्रवण http://courtcases.up.nic.in/
भू – मानचित्र कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली http://bor.up.nic.in/bhum-progress/bhumanchitra_vikalp.aspx
मिलान खसरा http://bor.up.nic.in/khaadGadna_new/Login/Login.aspx

यूपी राजस्व परिषद प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन कैसे करें

प्रमाणपत्र सत्यापन 2024 में कर सकते है यूपी राजस्व परिषद प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  1. सबसे पहले, आप उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. दिए गये वेबसाइट का नाम पर क्लिक करे http://bor.up.nic.in |
  3. वेबसाइट पर जाने के बाद, “ई सेवाएं” विकल्प पर क्लिक कर लेना है ।
  4. अब, “प्रमाण पत्र सत्यापन” विकल्प पर क्लिक करें।
  5. आपके सामने एक पंजीकृत पंजीकरण पेज दिखाई देगा।
  6. इस पृष्ठ पर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, प्रमाण पत्र का प्रकार और प्रमाण पत्र संख्या दर्ज करें।
  7. इसके बाद, सत्यापन कोड दर्ज करें जो आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  8. अब, “जमा करें” Butten पर क्लिक करें।
  9. अगले पृष्ठ पर, आपको सत्यापन संदेश दिखाई देगा जो आपके पंजीकृत Mobile Number या ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।
  10. massege में दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपना प्रमाण पत्र सत्यापन करें।

इस तरह से, आप यूपी राजस्व परिषद प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन का सत्यापन आसानी से कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में स्थापित दूरभाष नम्बरों की सूची (contact list)

SN नाम पद दूरभाष नंबर (contact number)
1 योगी आदित्यनाथ मा0 मुख्यमंत्री 0522-2239298
2 अनूप प्रधान “वाल्मीकि” मा० राज्य मंत्री (राजस्व विभाग) 0522-2239589
3 श्री एस.वी.एस रंगा राव, (आई0 ए0 एस0) सदस्य न्यायिक 0522-2217114
4 श्री रजनीश गुप्ता, (आई0 ए0 एस0) प्रशासनिक सदस्य 0522-2217106
5 संजीव कुमार मित्तल अध्यक्ष,राजस्व परिषद 0522-2217102,0522-2620482
6 श्री संजय सिंह यादव,(आई0 ए0 एस0) सदस्य न्यायिक 0522-2217127
7 श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया, (आई0 ए0 एस0) आयुक्त एवं सचिव 0522-2622068,0522-2217108
8 श्री राम सिंहासन प्रेम,(आई0 ए0 एस0) सदस्य न्यायिक 0522-2217157
9 श्री भीष्म लाल वर्मा,(पी0सी0एस0) उप भूमि व्यवस्था आयुक्त 0522-2217120
10 श्री ओ० पी० आर्या (आई0 ए0 एस0) सदस्य न्यायिक
11 श्री अमरनाथ उपाध्याय (आई0 ए0 एस0) सदस्य न्यायिक
12 श्री श्रीकांत मिश्रा (आई0 ए0 एस0) सदस्य न्यायिक
13 श्री डी एस उपाध्याय,(आई0 ए0 एस0) सदस्य न्यायिक
14 श्री ओम प्रकाश राय (आई0 ए0 एस0) सदस्य न्यायिक
15 श्री अनिल कुमार यादव,(आई0 ए0 एस0) उप भूमि व्यवस्था आयुक्त 0522-2217129
16 श्री जे.बी यादव,(आई0 ए0 एस0) प्रभारी निदेशक (भूमि अध्याप्ति) 0522-2217121
17 श्री अमितोष श्रीवास्तव सहायक आयुक्त लेखा 0522-2217192
18 श्री सुनील कुमार झा, (पी0सी0एस0) ओ0 एस0 डी0 0522-2217113
19 श्री राजेश कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ तकनीकी निदेशक (एन0आई0सी0) 0522-2217155
20 श्री अरुण कुमार शुक्ला, (पी0सी0एस0) डी0 एल0 आर0 सी0 0522-2217133
21 श्रीमती रीना सिंह,(पी0सी0एस0) स्टाफ ऑफिसर (माननीय अध्यक्ष) 0522-2217111
22 श्री शिवेंद्र कुमार मिश्रा अपर आयुक्त लेखा 0522-2217126
23 श्री सुधीर रुंगता, (पी0सी0एस0) डी0 एल0 आर0 सी0 0522-2217202

bor up nic में प्रमाण पत्र सत्यापन करने में कोई समस्या आये तो क्या करे

और यदि आपके पास यूपी प्रमाण पत्र होने के बाद भी कोई समस्या होती है जैसे कि आपके प्रमाण पत्र में त्रुटि होती है या फिर आपके पास प्रमाण पत्र नहीं है, तो आप बोर यूपी (bor up nic) के वेबसाइट पर उपलब्ध समस्या संबंधित सेवाओं का उपयोग करके इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। आप वेबसाइट के “समस्या निवारण” विभाग में जाकर अपनी समस्या जी जानकारी दर्ज कर सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं।

इस तरह से, bor.up.nic के माध्यम से यूपी प्रमाण पत्रों की सत्यापन सेवा उपलब्ध होने से नागरिकों को बहुत सुविधाएं मिल रही हैं। यह समस्याओं को हल करने और सरकारी सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने में मदद करता है।

हेल्पलाइन नंबर

TOLL FREE NUMBER- टोल फ्री नंबर 18001800248 , 18001800249. TOLL NUMBER(टोल नंबर). 05222997773 , 05222997774 , 9453819323 , 9453819324

सारांश

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जाना up bor nic in वेबसाइट की सहायता से यूपी राजस्व परिषद प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया के बारे में मै आपसे आशा करता हु आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप अपने मित्रो को शेयर कर दोस्तों की मदद कर सकते है धन्यवाद्!

FAQs: यूपी राजस्व परिषद प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन (bor up nic)
उत्तर प्रदेश प्रमाणपत्र सत्यापन की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर प्रदेश प्रमाणपत्र सत्यापन की आधिकारिक वेबसाइट ये https://bor.up.nic.in/ है |

bor up nic की हेल्पलाइन नंबर क्या है?

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001800248 , 18001800249.

उत्तर-प्रदेश प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु हेल्पलाइन नंबर क्या है ?आप ऑनलाइन प्रमाण पत्र के सत्यापन Verification हेतु हेल्पलाइन नंबर 0522-2304706 की सहायता ले सकते हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *