उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UPPCL Jhatpat Connection Yojana का शुभारंभ हो गया है। जो भी लाभार्थी इच्छुक है वह ऑनलाइन माध्यम से झटपट कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है।
पावर कॉर्पोरेशन विभाग द्वारा BPL एवं APL परिवारों को किफायती दरों पर बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए इसे प्रारम्भ किया गया है। आप रु10 में बिजली कनेक्शन ले सकते है।
आज के इस लेख में आप UP Jhatpat Bijli Connection के लिए Meter कैसे लगाए, Online Apply कैसे करे आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
UPPCL Jhatpat Connection 2024
उत्तर प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन को सरल, तेज एवं किफायती बनाने के लिए Jhatpat Connection Yojana को प्रारम्भ किया गया।
इस योजना में आप घरेलू (Domestic), वाणिज्यिक(Commercial), औद्योगिक (Industrial), निजी संस्थान एवं अस्थाई कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है।
गरीब परिवार भी बिजली कनेक्शन का लाभ ले सके इसलिए BPL एवं APL परिवार रु10 से रु100 में घर बैठे कनेक्शन ली सकते है।
झटपट कनेक्शन में न्यूनतम 1 किलोवाट से लेकर महत्तम 500 किलोवाट तक बिजली कनेक्शन की सुविधा है।
आप Jhatpat Connection Apply Online के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org विजिट कर सकते है।
झटपट बिजली कनैक्शन आवेदन करने के पश्चात 10 से 15 दिन के अन्दर ही आपके घर में बिजली कनेक्शन लगा दिया जाएगा।
(Overview) UPPCL Jhatpat Connection 2024
Name of Sarkari Yojana | झटपट बिजली कनेक्शन ऑनलाइन 2024 – UPPCL Jhatpat Connection 2024 |
Launched By | State Govt of UP |
Scheme Available For | UP Applicants |
Benefits of This Scheme | झटपट बिजली कनेक्शन ऑनलाइन योजना |
Official website | www.upenergy.in |
एक जिला एक उत्पाद योजना : आवेदन करें, लाभ पाए [ODOP]
Jhatpat Connection Apply Online 2024
झटपट कनेक्शन योजना के तहत आप नई बिजली कनेक्शन के लिए Online Apply कर सकते है। आपको बिजली विभाग में जाने की जरूरत नहीं है।
अप्लाई करने का सारा प्रोसेस ऑनलाइन @uppcl.org पोर्टल पर कर सकते है। इससे दूर एवं गाँव के लोगो के बिजली कनेक्शन के लिए लम्बी दूरी तय नहीं करनी होगी।
आप आवेदन करने के साथ-साथ अपने घर-स्थान का निरीक्षण एवं मीटर इंस्टालेशन के लिए Date भी चुन सकते है। इससे विभाग को Clarity मिलती है कि Meter Installation करने में आसानी होगी।
साथ ही हर स्टेज पर शिकायत अपने आवेदन के स्टेटस और पूरा होने के लिए फिक्स टाइम फ्रेम को चेक कर सकते हैं।
ये फीचर कनेक्शन के प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी को बढ़ाता है और एप्लिकेंट को प्लान बनाने में मदद करता है।
सरकार ने साथ ही साथ ये भी ध्यान दिया है कि शपथ से जुडी सारी जानकारी समय समय पर सूचना के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर व्यावहारिक हो।
इसे आवेदक को नियमो के अनुसार अपने आवेदन के प्रगति के बारे में जानकरी मिल जाती है, जिसे वो नियमो की निगरानी के लिए अथॉरिटी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
UPPCL Jhatpat Connection Load List
आप Electric Connection Type के अनुसार कितना किलोवाट का Load लगा सकते है इसकी लिस्ट निचे दी गयी है। लोड के बढ़ने के साथ-साथ कनेक्शन फीस बढ़ती है।
यह ग्रामीण एवं शहर में अलग-अलग होती है।
क्रम संख्या | विद्युत कनेक्शन का प्रकार | न्यूनतम लोड (किलोवाट ) | न्यूनतम लोड (किलोवाट ) |
---|---|---|---|
1 | Domestic (BPL Card Holder) घरेलू (बीपीएल कार्ड धारक ) |
01 | 20 |
2 | Domestic (Non-BPL) घरेलू (गैर-बीपीएल) |
01 | 500 |
3 | Commercial व्यावसायिक |
01 | 20 |
4 | Industrial औद्योगिक |
01 | 20 |
5 | Private Institutional निजी संस्थागत |
01 | 20 |
6 | Temporary अस्थायी |
01 | 20 |
Jhatpat Connection Yojana Charge List
जब आप UPPCL Jhatpat Connection कराते है तो आपको Online Processing Fee के साथ-साथ Security Deposit, Wiring Charge, Merter तथा GST भी देना होता है।
Jhatpat Connection Yojana से सरकार ने प्रोसेसिंग फी को बहोत कम किया है। आप योजना के तहत एक-दो हजार में घर बैठे बिजली कनेक्शन ले सकते है।
स्वीकृति लोड | प्रोसेसिंग फीस | सिक्योरिटी डिपाजिट | लाइन चार्ज | मीटर कीमत | GST 18 % | Total Cost |
---|---|---|---|---|---|---|
1kw (BPL) | 10 | NIL | 150 | 872 | 186 | Rs 1218 |
1kw Rural | 50 | 100 | 150 | 872 | 193 | Rs 1365 |
1kw Urban | 50 | 300 | 398 | 872 | 238 | Rs 1858 |
2kw Rural | 100 | 100 | 300 | 872 | 201 | Rs 1524 |
2kw Urban | 100 | 600 | 398 | 872 | 247 | Rs 2217 |
झटपट कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्न प्रकार के दस्तावेज होने अनिवार्य है तभी आप झटपट कनैक्शन स्कीम का लाभ उठा सकेंगे –
- पहचान प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- भू–स्वामित्व प्रमाण पत्र
- भवन की रजिस्ट्री
- भवन आवंटन पत्र
- गृह कर की रसीद
- किरायानामा
- प्रधान द्वारा प्रमाणित पत्र (ग्रामीण क्षेत्रों हेतु )
- कार्य पूर्ति का प्रमाण पत्र
- B & L फॉर्म
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
अपना Jhatpat Bijli Connection Online कैसे करे
- पोर्टल पर पंजीकरण करना ।
- ऑनलाइन कनेक्शन फॉर्म को भरना ।
- पंजीकरण शुल्क को ऑनलाइन जमा करना
- साइट निरीक्षण के लिए तीन तिथियों का चयन करना ।
- साइट निरीक्षण के उपरांत प्राक्कलन धनराशि को जमा करना ।
- मीटर स्थापना हेतु तिथियों का चयन करना ।
उत्तरप्रदेश एपीएल और बीपीएल श्रेणी के लोग बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं तो हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर बहुत ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।
- सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट जाने के बाद में Home Page देखने को मिलेगा।
- होम पेज में दिख रहे consumer Corner के विकल्प पर जाना होगा।
- जिसमें से आपको देखने को मिलेगा Apply Electricity connection [ Jhat Pat Connection ] के Option पर आपको क्लिक कर लेना है।
- अब आपके सामने Registration Form खुल जाता है।
- जिसमें से सभी पूछी गई जानकारियां आपको भर देनी है –
जैसे कि नाम Mobile Number, Date Of Birth, Aadhar Card आदि।
- सभी जानकारियां भरने के बाद में आपको Registerd के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
- और इस प्रकार से आप का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाता है इसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।
- बिजली कनेक्शन की पूरी पुष्टि 10 से 15 दिन के अन्दर बिजली मीटर लगा दिया जाएगा और इस प्रकार से आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
Private Bijli Connection नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन
नलकूप के लिए अथवा ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन लेने के लिए फार्म कैसे भरें । निजी नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन के लिए फार्म ऐसे भरे ।
- निजी नलकूप बिजली कनेक्शन लेने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जैसे ही आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको होम पेज पर दिख रहे Apply for new electricity connection for private tube well के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
- 1 विकल्प पर क्लिक करने के बाद नया विकल्प आपके सामने देखने को मिलेगा Online application for new electricity connection for private tube well के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
- जिस पर आपको पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक कर लेना होगा।
- पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- जिसमें से पूछी गई सभी जानकारियां भर देनी होगी जैसा कि नाम मोबाइल नंबर आधार नंबर आदि।
- सभी जानकारियां भरने के बाद पंजीकृत के विकल्प पर आपको क्लिक कर लेना है।
- दोस्तों इस प्रकार से आप प्राइवेट बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन फार्म भर सकते हैं।
- अपनी प्रोफाइल अपडेट कैसे करें अपडेट करने के लिए निजी और पढ़ें।
Jhatpat Connection Status 2024 चेक करे
- नया कनेक्शन को स्थिति चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज में दिख रहे Track my new connection offline mode के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
- जैसे ही विकल्प पर क्लिक करेंगे तो नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें से आपकी सभी पूछी गई।
- जानकारियां भरनी होगी जैसे कि मोबाइल नम्बर एकाउंट नम्बर एप्लीकेशन नंबर आदि भरनी होंगी।
- सभी जानकारियां भरने के बाद में आपको सर्च बटन पर क्लिक कर देना होगा ।
- जैसे यह क्लिक कर देंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें से कनेक्शन की डिटेल्स पूरी देखने को मिलेगी ।
यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के गरीब परिवार उठा सकेंगे ।
- आवेदक के पास बीपीएल राशनकार्ड है तो मात्र 10₹ में 1 किलोवाट से 49 किलोवाट तक का बिजली मीटर लगवा सकेगा ।
- यदि आवेदक के पास में एपीएल राशनकार्ड है तो वह 100₹ का भुगतान कर 1 किलो वाट से लेकर 49 किलोवाट तक का मीटर लगवा सकेगा ।
- Jhatpat Bijli Connection Yojana के अन्तर्गत लोगों को दफ्तर या ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
- जिससे लोगों का समय और रूपए दोनों ही बचेगा ।
- Jhatpat Bijli Yojana के तहत मात्र 10 दिनों के अंदर बिजली कनेक्शन हो जाता है ।
- इस योजना का लाभ लाखों परिवारों को मिला है ।
Conmplaint UPPCL Online
Check And Track Complaint Number
- Conmplaint UPPCL Online में यदि आपको कोई समस्या आती है तो आप ऑनलाइन Conmplaint UPPCL में करे जो की आप ऑनलाइन घर बैठे कर पाएंगे।
- प्रक्रिया को फॉलो करे समस्या से निजात पाए।
FAQs: UPPCL Jhatpat Connection
फ्री बिजली कनेक्शन योजना इस योजना का लाभ केवल यूपी के बीपीएल परिवार ले सकते है।
नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको मात्र 100 रूपया ऑनलाइन जमा करना पड़ेगा | अब आपसे बिजली ऑफिस में ग्रामीण क्षेत्र के लिए लगभग 1400 और शहरी छेत्र के लिए 1850 रूपया लिया जायेगा |
यूपी फ्री बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर ले सकते है हमने इसके बारे में ऊपर आर्टिकल में बता रखा है या ऑफलाइन बिजली ऑफिस से ले सकते है new conection |
झटपट बिजली कनेक्शन योजना झटपट योजना के तहत योजना के पात्र आवेदक को ऑनलाइन सेवा से कनेक्शन दिया जाता है। आवेदक झटपट योजना का आवेदन UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकता है।
UPPCL पूरा नाम उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड है।
Leave a Reply